कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम

लाइव सिटीज पटना: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर मछनहटा गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के अधवार गांव निवासी चंद्रशेखर साह का पुत्र संत साह बताया जाता है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा को लेकर एनएच 30 को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. तब वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. बता दें कि मृतक संत साह अपने गांव अधवार से मछनहटा साइकिल से जा रहा था. मछनहटा गांव के समीप स्थित एक होटल पर खाना बनाने का कार्य करता था. जैसे ही गांव के समीप पहुंचा कि तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया.

इस घटना में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. जाम की सूचना पर मोहनिया पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाया और जाम को हटवाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. लोगों द्वारा मुआवजा को लेकर सड़क को जाम किया गया था. लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

सोने के दौरान सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, घर में मचा कोहराम

कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बौरई गांव में रात में सोने के दौरान सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक बौरई गांव निवासी 62 वर्षीय रामविलास शाह बताए जाते हैं. घटना के बाद से पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है और बौरई गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें किकि रामविलास शाह अपने बेटी के ससुराल कुदरा गए हुए थे. जहां खाना खाने के बाद वे बेटी की ससुराल में ही चारपाई पर सो गये थे सोने के दौरान ही उनके पैर में जहरीले सांप ले काट लिया. अभी कोई कुछ समझ पाता उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बेटी एवं उनके ससुराल के अन्य लोगों के द्वारा झाड़-फूंक के लिए रामविलास शाह को ले गए. जहां झाड़-फूंक के दौरान ही उनकी मौत हो गई. मौत के बाद रामविलास शाह के शव को परिजनों के द्वारा चैनपुर थाना लाया गया. इस घटना की जानकारी होते ही उनकी सभी पुत्रियां एवं पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

The post कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *