कोचिंग काॅलेज और स्कूल में अभाविप चला रहा सदस्यता अभियान

 

IMG 20220825 WA0131  

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी।राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बनमनखी के सभी कोचिंग संस्थान स्कूल कालेज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर अभाविप कोचिंग संचालक गोल्डन सर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित राष्ट्रहित में कभी भी किसी समय किसी भी कार्य के लिए हमेशा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सहयोग करते रहते हैं।और छात्र संगठन से जुड़कर हर छात्र छात्राओं को राष्ट्रहित समाजित में कार्य करना चाहिए!वही रासायनिक विभाग के सर पुनीत सर ने कहा कि शिक्षा-परिवार की सामूहिक अंतर्निहित शक्ति में विश्वास रखकर रचनात्मक कार्य में छात्रों के कर्तव्य का संयोजन करने एवं दलगत राजनीति से ऊपर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन छात्रों के सम्मुख देश को सर्वोपरि रखने का पक्षधर है

IMG 20220812 WA0127  

यही कारण था कि विद्यार्थी परिषद ने विगत कई वर्षों से अपने सारे कार्यक्रमों, आंदोलनों, मांगो एवं सभी प्रकार की की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन निरंतर इसी दिशा में जारी रखा।छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने 1971 के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा- “छात्र कल का नहीं – आज का भी नागरिक है।” वही कालेज अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि यह केवल शैक्षिक जगत का घटक नहीं वरन् देश का एक जिम्मेदार नागरिक भी है। उसने सब का आह्वान किया कि छात्र शक्ति को उपद्रवी। ना माने, यह राष्ट्र शक्ति है और उद्घोष किया- “छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति”।

IMG 20220820 WA0106  

समूचे शिक्षा परिवर्तन के लिए अनवरत संघर्षरत कर रही है परिषद का मानना है कि हमारी नई पीढ़ी देश के गौरव पूर्ण इतिहास का स्पष्ट ज्ञान होना आवश्यक है। विद्यार्थी परिषद नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान चलने वाली कार्यक्रम महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इस बार जानकीनगर में एक हजार सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर अमित कुमार, सौरभ कुमार,गंगा कुमारी,नितु कुमारी, मुस्कान अन्य छात्र छात्राएं सदस्यता लिए।

See also  दिल्ली में रहकर की तैयारी तो 3 साल लगातार हुए फेल, गांव की 2 साल की पढ़ाई ने बीपीएससी में दिलाया 27 वां स्थान

Leave a Comment