मनीष कुमार / कटिहार ।
शहर के निरंजन आर्ट्स क्लासेस कोचिंग संस्थान में भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने मनाया। इस मौके पर शिक्षक निरंजन पोद्दार ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता होते हैं, हम सभी शिक्षक भारत रत्न देश के पूर्व राष्ट्रपति के बताए मार्गो पर चल कर भारत को एक बार फिर से विश्व गुरु बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने जिस प्रकार समाज के शोषित- वंचित को शिक्षित करने के लिए संघर्ष किया, हम सभी को इस मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इस मौके पर कोचिंग के दीक्षा कुमारी, नीतू कुमारी, रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, दुर्गा कुमारी, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार, राजा अंसारी, नवेद आलम, साहिल खान, शाहिद आलम, इमरान सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।