कोढ़ा के कोलासी बजार में नीतीश कुमार के आठवें बार मुख्यमंत्री बनने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट अबीर लगाया

कोढ़ा/शंभु कुमार

 नीतीश कुमार के आठवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर हम सभी जनता दल यू के कार्यकर्ता के द्वारा कोलासी बजार में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा अबीर लगा मिठाई का वितरण किया गया। जिसमें  उपस्थित कटिहार जिला जदयू के महासचिव आदरणीय उदय सिंह जी, 

जदयू कोढ़ा प्रखण्ड सचिव मोहम्मद एजाज आलम जी, दक्षिणी सिमरिया पंचायत अध्यक्ष अरुण वर्मा जी संदलपुर पंचायत अजय चौहान जी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी उत्तरी सिमरिया पंचायत के सरपंच आजाद अली जी मुख्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Comment