कोढ़ा के गेराबारी में सत्यसंग का आयोजन

कोढ़ा /शंभु कुमार 

कोढ़ा के गेराबारी विनोद पुर्वे कंपलेक्स मां तारा टायर हाउस में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कि सुल्तानगंज से आते संत मत के प्रसिद्ध संतों के द्वारा मानव जीवन के कल्याण के लिए सत्संग प्रेमियों के बीच प्रवचन के माध्यम से कई उपदेश दिए गए जिसमें कि बताया गया कि मानव जन्म केवल एक ही बार मिलती है

इसे हमें इस प्रकार जीना चाहिए हमलोगो को मांस मदिरा एवं अन्य हानिकारक वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए हमेशा सादा भोजन करना चाहिए जीवन में झूठ कदापि नहीं बोलना चाहिए। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है एक मानव कहीं मुश्किल में पड़े रहते हैं तो दूसरे मानव के द्वारा मानवता के मिशाल को कायम करते हुए उनकी मदद करना हम मनुष्य का कर्तव्य है

वही इस सत्संग कार्यक्रम में भवानीपुर के संत कृष्णानंद बाबा ने भी मानव कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण संदेश दिए वही आयोजन करता प्रीति देवी के अलावा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, भाजपा नेता रमन झा, मनोज सिंह, फलका प्रखंड अध्यक्ष भाजपा शंभू जी, के अलावे अमन कुमार जैम राहुल कुमार समाजसेवी पिंटू चौधरी के साथ सत्संग कमेटी गेराबारी के स्थाई सत्संग प्रेमि सत्संग सुनने के लिए मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *