कोढ़ा/शंभु कुमार
प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के तत्वावधान में बिहार सरकार के निदेश पर प्रखंड के मखदमपुर व महिनाथपुर पैक्स चेयरमैन की अध्यक्षता में पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।द्वय चैयरमैन कृत्यानंद दास एवं बिनोद कुमार ने पैक्स सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा सदैव कृषि साख सहयोग समिति के नियमावली को ध्यान में रखते हुए कार्य किया गया है।यही नही सरकार द्वारा तय किये गए समर्थन मूल्य पर किसानों के फसल की भी खरीदारी की गई है।परिणामस्वरूप आज पैक्स लाभांश में है।
सरकारी निदेश पर उक्त लाभांश पर सभी का हक़ है।उन्होनें कहा कि आप के सहयोग का ही नतीजा है कि आज ये पैक्स जिले में अपना स्थान बनाने में कामयाब हो पाया है।ग्राम सभा में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सचिन कुमार,मुखिया कृष्णदेव दास,वार्ड सदस्य संघ के कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह,सदस्य बैजनाथ ऋषि,पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार महलदार,सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।