कोढ़ा के पौराणिक दुर्गा मंदिर में लगे मेला का बीडीओ व मेला अध्यक्ष ने फीता काट किया शुभारंभ

IMG 20221003 WA0173 कोढ़ा/ शंभु कुमार 

कोढ़ा/ शंभु कुमार 

कोढ़ा के पौराणिक मंदिर के मेला परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार व मेला अध्यक्ष डॉ सुमन मिश्रा ने मंगलवार को फीता काट व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।मेला अध्यक्ष ने कहा की यह मंदिर पौराणिक मंदिर है यहां पर सच्चे मन से श्रद्धालुयो के द्वारा अगर कोई मन्नत मागी जाती है

IMG 20220402 WA0072 कोढ़ा/ शंभु कुमार 

तो वह अवश्य पूर्ण होती है।साथ ही उन्होंने कहा की देवी दुर्गा की पुजा याद दिलाती है कि बुराई पर अच्छाई की जीत की और मां दुर्गा की जीवनी से सीख लेनी की जरूरत है हम भी उनकी बताई सच्चाई के मार्ग पर चले तो हम भी पूज्यनीय होंगे वहीं इस मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन है

IMG 20211103 WA0102 कोढ़ा/ शंभु कुमार 

वही अष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।इस मेले में रंग बिरंगी अत्याधुनिक खिलौने की भी दुकान के साथ जादूगर, बड़ा झुला ,रेल गाड़ी गोल चक्कर का भी इस मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र श्रद्धालुओं को लुभा रही है ।

See also  इस महीने से लगा दिल्ली में पटाखों पर बैन, सरकार के फैसले के विरुद्ध जानें पर इतने होगा इतने का चालान

Leave a Comment