कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रो पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के बिच पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने हेतु पुरक आहार के रूप में टीएचआर का वितरण किया गया । कई केंद्रों पर वार्ड सदस्यों की देखरेख में मानक के अनुसार वितरण कराया गया।
वहीं केंद्र संख्या 52 ,294,54,57,55 ,53 ,217 ,51व अन्य केंद्रों की संख्या की बेबी कुमारी, सेविका शांति हांसदा, प्रियंका हांसदा, सुनिता कुमारी,रोसिता, शिरोमणि कुमारी, चुन्नी कुमारी, इन्दु कुमारी,रीणा कुमारी शहजादी,शानु प्रवीण,वंदाना कुमारी, रीता कुमारी,डेजी कुमारी, व अन्य सेविकाएं द्वारा द्वारा पाकेट बना कर नमक ,तेल ,मशाला के साथ सामान्य कुपोषित बच्चे 38 अतिकुपोषित 02 धात्री महिलाएं 8 गर्भवती महिलाएं 8 कुल 56 लाभुकों के बीच टीएचआर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए व केंद्रो की विशेष साफसफाई का ध्यान रखते हुए वितरण किया गया।