कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विषहरी पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ग्रामीण बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे। माता बिहुला बिसहरी की पूजा की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि माता बिहुला यमराज से अपने पति को वापस ले आई थी, इसी उपलक्ष में यह पूजा की जाती है। कई जगह पूजा के दौरान मेला का आयोजन किया जाता है। नाच गाने का भी प्रबंध रहता है।
मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है एवं पूजा अर्चना की जाती है। कोलासी क्षेत्र के सीतलपुर, लोहरा टोली, मतुआ टोली, शिवाडीह आदि गांव में मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। ग्रामीणों में काफी हर्षोल्लास का माहौल है। ध्वनि यंत्र पर भजन-कीर्तन बजाया जा रहा है। आज रात्रि में मूर्ति के नयन पट्ट खोले जाएंगे एवं मूर्ति स्थापित की जाएगी। 2 दिनों के बाद मूर्ति स्थानीय नदी में विसर्जित कर दी जाएगी।