कोढ़ा के विभिन्न प्रतिष्ठानों में धूमधाम से की गई बाबा विश्वकर्मा की पुजा अर्चना

कोढ़ा/शंभु कुमार

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोढ़ा नगर पंचायत के विभिन्न प्रतिष्ठानों में सत्तरह तारीख को विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से मनाई  गई ।वही इस पुजनोउत्सव में कोढा के पावर हाउस में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।जिसमें कि विभाग के कयी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने विश्कर्मा भगवान की पुजा अर्चना किया ।जेई पंकज ठाकुर ने बताया की हमारे बिजली विभाग के कार्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना की जा रही है

वहीं दुसरे प्रतिष्ठान शिव धारा शुद्ध पेय जल आपूर्ति के मालिक प्रवीण गुप्ता कोढ़ा के प्रतिष्ठान  शिव मंदिर चौक पर भी विश्वकर्मा भगवान की पुजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना करा रहे पंडित रविंद्र कुमार झा  ने बताया कि विश्वकर्मा भगवान वैदिक देवता हैं,  उनका पौराणिक कथाओं में जो वर्णन मिलता है, वह वास्तुकारों के रुप में जाने जाते हैं । ऋग्वेद में ग्यारह ऋचाओं में विश्कर्मा की स्तुति मिलती है

यजुर्वेद के सत्रहवें अध्याय में सोलह से इक्कतीस ऋचाओं में उसका दुहराव है। इस अध्याय के अठारहवीं ऋचा में बतया गया है कि-परमात्मा किस अधिष्ठान पर आरम्भ में अधिष्ठित थे? इनकी उत्पत्ति की क्या कथा है? वह भूमि पर उत्पन्न हुआ। पूजा उपरांत सभी कर्मियों और बिजली विभाग के मजदूरों के बीच व शुद्ध जल आपूर्ति शिवधारा प्रतिष्ठान में प्रसाद का वितरण किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *