कोढ़ा के विभिन्न सड़क दुघर्टना में चार युवक जख्मी

IMG 20221006 WA0088 कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा थाना क्षेत्र के बुधवार की देर संध्या विभिन्न सड़क दुघर्टना में चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमें कि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं।पहली सड़क दुघर्टना में श्याम कुमार उम्र 20 वर्ष पिता विष्णु देव महतो  जो की गेराबारी दुर्गा मंदिर स्थित से मेला देखकर अपने घर हाथवाड़ा फलका  टोटो सवारी से लौट रहे थे इसी क्रम में चालक के द्वारा बीच में सवारी को उतारी जा रही थी इसी दौरान पिछे से आ रही टेंपु के द्वारा टोटो में टक्कर मारी दी जिससे कि हथवाड़ा फलका निवासी श्याम कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया सूचना मिलते ही उनके परिजन प्रमोद महतो , राजेश महतो के द्वारा आनन फानन में ईलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा ले जाया गया वहीं प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोढा के चिकित्सक के द्वारा उच्च चिकित्सा हेतु पुर्णिया हायर सेंटर रेफर कर दिया गया

IMG 20220812 WA0127 कोढ़ा/शंभु कुमार

वही दुसरी सड़क दुघर्टना खेरिया दिशा से एक बाइक पर मेला देखने हेतु तीन युवक तेज रफ्तार में गेराबारी स्थित मंदिर आ रहे थे चरखी मोड़ गोदाम के समिप बाइक सवार का तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़कों में घर्षण के साथ सड़क दुघर्टना का शिकार हो गया। कोढा पुलिस की गस्ती कर रही टीम की नजर तीनों युवकों पर पड़ी जिसे पुलिस के सराहनीय पहल पर तीनों युवकों को ईलाज हेतु कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

IMG 20220827 WA0117 कोढ़ा/शंभु कुमार

घायल युवको में मोहम्मद फरीक उम्र 22 वर्ष पिता अंसार आलम ,दुसरा युवक मोहम्मद रहीम आलम उम्र 18 वर्ष पिता मोहम्मद सफ्फो आलम ,तीसरा युवक इजहार आलम उम्र 22 पिता हज़रत अली सभी तीनों जख्मी युवक खेरिया निवासी बताये जा रहे हैं। तिनों युवकों का कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति की हालत को देखते हुए इन्हें भी उच्च चिकित्सा हेतु एंबुलेंस के द्वारा पुर्णिया भेजा गया।वही इस सड़क दुघर्टना में मोहम्मद फरीक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

See also  बारिस से नदियों का जलस्तर बढ़ा बढ़ी लोगों की परेशानी

Leave a Comment