कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत भवन के पास एक संदिग्ध टेंपु चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों के द्वारा काफी पुछताछ किया गया। जिसमें की संदिग्ध टेंपु चोर ने बताया की मैं तीन व्यक्ति के साथ टेंपु पर सवार होकर जा रहे थे ।टेंपु से उतर कर दुकान के पास समान खरीदने पहुंचे ही थे कि ग्रामीणो ने मुझे पकड़ लिया अन्य दो व्यक्ति सुबोध कुमार साह सेमापुर निवासी व धीरज मिर्जापुर निवासी इसी बीच मुझे छोड़ कर भाग निकले।मुझे सुबोध साह व धीरज मिर्जापुर निवासी टेंपु पर वैठा कर मिर्जापुर से डुम्मर गया हुआ ले गया था ।
डुम्मर से होकर विशनपुर रामपुर के रास्ते हो लेकर जा रहा था इसी बीच ग्रामीण ने विशनपुर पंचायत भवन ले आया ।वही टेंपु मालिक ने बताया कि हमारा टेंपु बीच दिन पूर्व ही दरवाजे पर से ही चोरी कर ली गई थी।किसी ग्रामीण के द्वारा मेरे टेंपु का फोटो भेजने पर मैं विशन आया तो यह तो मेरा टेंपु है ।वही संदिग्ध चोर ने कहा कि मैं बगल के पंचायत रामपुर में हरि नामक व्यक्ति को पहचानते हैं इसके पुर्व मैं चार साल पुर्व इस रास्ते से भागे हुए व्यक्ति के साथ टेंपु पर सवार होकर जा रहा था।
वही टेंपु चोर की बरामदगी की खबर आसपास के ग्रामीण इलाके में शोर हो गई जिसे की भारी संख्या में संदिग्ध चोर को देखने हेतु लोगों का जमवाड़ा कयी घंटे तक लगा रहा।वही संदिग्ध टेंपु चोर की सूचना कोढ़ा थाना को दी गई सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना की टीम मौके पर पहुंच कर संदिग्ध टेंपु चोर को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।