कोढ़ा जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने जनसमस्याओं से संबंधित जनसुशासन शिविर में 9 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढा जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने जनता से संबंधित  समस्या के निजात को लेकर 9 सूत्री मांगों का  गुरुवार को हुए कटिहार डीएम के जन सुशासन शिविर के माध्यम जिला पदाधिकारी कटिहार उदयन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें की प्रमुख मांग १. कोढा नगर पंचायत के गेरा बाड़ी बाजार में वर्षो से लंबित बसपडाव की  व्यवस्था की जाए। गेराबारी  बाजार में बस पराग नहीं रहने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।२. कोढा नगर पंचायत के वार्ड संख्या ४ एवं वार्ड संख्या ५  के बिरंचि साहनी फलका रोड के पास जर्जर बिजली तार एवं पोल नहीं रहने के कारण जानमाल की क्षति होने की संभावना बनी रहती है।३. कोढा अंचल कार्यालय में जमीन मोटेशन एवं बटवारा संबंधी आवेदन काफी संख्या में लंबित है उसे जल्द ही निपटारा किया जाए। ४. कोढा नगर पंचायत के गोरगामा वार्ड संख्या 7 एवं ८ में लगातार बिजली गुल रहती है बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए और गोरगामा दोनों वार्ड में अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा ,अनुसूचित जनजाति ,के लोग निवास करते हैं बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं की जाती है जिसका की सुधार किया जाए। ५. कोढा नगर पंचायत के दलित टोला फाटक के पास वार्ड संख्या 9 में बड़ी आबादी होने के कारण सामूहिक शौचालय की व्यवस्था की जाए। ६.कोढा नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के आदिवासी टोला में डेढ़ वर्ष पूर्व बने शौचालय क्षतिग्रस्त एवं गंदगी के कारण बंद है जिसे सुचारू रूप से अभिलंब चालू किया जाए। ७.कोढा नगर पंचायत के गेराबारी से फलका जाने वाली सड़क के किनारे गेराबारी में कुमार देवेंद्र मोहन सिंह जन वितरण प्रणाली विक्रेता के घर के आगे रोड ब्रेकर दिया जाए काफी संख्या में गरीब परिवार राशन की भीड़ रहती है वाहन काफी तेज गति से गुजरती है रोड ब्रेकर ठोकर देने से वाहनों की गति धीमी रहेगी एवं सभी लाभुकों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ८.कोढा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में गेराबारी  बाजार भारतीय स्टेट बैंक के पीछे महादलित परिवारों के बीच छह माह से नल का जल नहीं मिल रहा है समाजसेवी गणेश साह ने बताया कि 6 माह से पानी नहीं मिल रहा है सभी महादलित परिवार के लोग इस पानी का उपयोग करते हैं इसे अविलंब सुचारु रुप से चालू किया जाए।९ कोढा प्रखंड में मुख्यालय में स्थित आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं नाम कटवाने के लिए अलग से काउंटर खोलने की व्यवस्था किया जाए क्योंकि इस कार्य के लिए काफी भीड़ लगी रहती है एवं २३सो पंचायत आम लाभुक की जामवाड़ा लगा रहता है। वही इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जदयू धीरज सिंह, मनोज ऋषि, जदयू महासचिव विजय भगत, जदयू महासचिव कटिहार सह संगठन प्रभारी फलका उदय सिंह, जदयू युवा नेता अनिल कुमार, जदयू प्रखंड सचिव मोहम्मद एजाज आलम व विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *