कोढ़ा थाना परिसर के आयोजित जनता दरबार में 15 का निष्पादन

कोढ़ा /शंभु कुमार

प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार को भी कोढा  थाना परिसर में जनता दरबार सह परामर्श सभा का आयोजन थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा के  आदेशानुसार  किया गया। जिसमें की पूर्व के लंबित आवेदन 54 एवं आज प्राप्त आवेदन 12 कुल आवेदन 66 में से 15 का निष्पादन आपसी समझौते एवं साक्ष्य के आधार पर किया गया।

निष्पादन उपरांत कुल 51 आवेदन लंबित रहा जिसको लेकर अगली सुनवाई हेतु फरियादी को नोटिस के जरिए सूचना दी जाएगीl वही इस जनता दरबार परामर्श सभा में एसआई सुबोध कुमार यादव अंचल लिपिक जगदीश प्रसाद झा हल्का कर्मचारी ललित कुमार प्रदीप कुमार पीएलबी प्रधान कुमार सिंह मन खुश मिश्रा दुर्गेश कुमार ग्रामीण पुलिस श्री राम मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *