कोढ़ा नगर पंचायत मुख्य गेराबारी चौक पर गन्दे जमे पानी दे रहा है मच्छर जनित बिमारियों को दावत

IMG 20220825 WA0013 कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढा नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य बाजार चौक मछली पट्टी में विगत कई माह पहले से गंदे जमीन पानी मच्छर जनित रोग को दावत दे रही है ।वहीं कई दुकानदार ने बताया कि यह गंदे जमा पानी हमेशा बराबर लगी रहती है ।जिससे हम लोगों को खतरा है कि कहीं मच्छर जनित डेंगू कालाजार चिकनगुनिया इत्यादि बीमारी हमलोग शिकार ना हो जाए । 

IMG 20220730 WA0017 कोढ़ा/शंभु कुमार

समाजसेवी अमन कुमार जैम व रवि कुमार चौधरी ने बताया कि गेराबारी प्रखंड के मुख्य बाजार होने के कारण सभी पंचायतों के आम जनों का बाजार में आना जाना लगा रहता है बहुत से व्यक्ति आवश्यक घरेलू सामग्री खरीदने हेतु मछली पट्टी बाजार से होकर ही गुजारना पड़ता है जिससे कि उन्हें भी भय बना रहता है कि इसमें गंदे पानी से कोई विषैला मच्छर काटने ले और वह कोई गंभीर बीमारियों का शिकार ना हो अविलंब इस गंदे पानी के उचित बहाब के लिए प्रशासन से मांग की है ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।

See also  Pune Bajarbhav: पुणे कृषी उत्पन्न बाजार समितीत उतरला पालेभाज्यांचा भाव; पहा आजचे बाजारभाव

Leave a Comment