कोढ़ा में फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम का बासगाढा पंचायत से शुभारंभ

कोढ़ा/शंभु कुमार

रात्रि रक्त पट्ट संग्रह को लेकर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दो गांव को कोढ़ा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित किया गया है। जिसमें की कल  तीन नवंबर की रात्रि को बासगाढा पंचायत से फाइलेरिया मरीजों के ब्लड सर्वे का कार्य का शुभारंभ किया गया। उक्त बातों की जानकारी जिले के पदाधिकारी D.V.B.D.C.O  डा0 जे पी सिंह व कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने दी।वही V.B.D.S कोढ़ा अमरनाथ सिंह ने भी बताया कि फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे ( एनबीएस ) फाइलेरिया प्रखंड क्षेत्र के भटवारा एवं बसगाड़ा पंचायत का चयन किया गया है।

 इसके अंतर्गत 20 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का रक्त संग्रह रात्रि आठ बजे से बारह बजे तक होना है।V.D.C.O कटिहार नंद किशोर मिश्रा, ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया के मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग गुरुवार से ही तीन नवंबर से 11 नवंबर तक नाइट ब्लड सर्वे अभियान के तहत रक्त संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों में फाइलेरिया के माइक्रो फाइलेरिया का पता किया जा सकेगा।

 जिससे प्रखंड स्तर पर विशेष उपचार एवं लोगों में फैल रहे बीमारी की रोकथाम में लोगों को को विशेष लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, बी एम ई आशीष कुमार, बीसीएम सचिन कुमार,एसएमसी पीसीआई आषिश कुमार चतुर्वेदी, केयर प्रतिनिधि ओमकार ठाकुर एवं स्वास्थ्य केंद्र कोढा की अन्य आशा कार्यकर्ता , स्वास्थ्य कर्मीयों की सराहनीय भूमिका देखी जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *