कोढ़ा में मिला डेंगू मरीज स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

कोढ़ा /शंभु कुमार 

कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर दो में प्रमिला देवी पति सुरेश प्रसाद सिंह को विगत कुछ माह पहले डेंगू हो गया था जिसका की इलाज पटना में उच्च चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है।जिसका कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के टोले पहुंच कर डेंगू से बचाव हेतु डोर टू डोर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जिसमें कि भीवीडीएस अमर सिंह व केयर के ओमकार के द्वारा आमजनों को जागरूक करते हुए जानकारी दी गई है 

डेंगू का मच्छर साफ जमे पानी में पनपते हैं खाली परे ,टायर, गन्दे गढ्ढे में जाम साफ पानी, आसपास के जाम नाले की पानी में अंडे देकर कयी मच्छरों को पैदा करती है जो किसी को काटने पर डेंगू हो जाता है। ग्रामीणो को बताया की आस पास पानी नहीं जमने दें ,सोते वक्त हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें,जमीन पर सोने से बचें साथ ही हमेशा फुल वस्त्र का उपयोग करें।भीबीडीएस ने मरीज से मिलकर पारिवारिक जानकारी इकट्ठा कर सभी परिवारजनों को भी डेंगू की जांच कराने की सलाह दी एवं उचित खानपान के साथ सरकार द्वारा निशुल्क उपचार के  विषय में बताया

उन्होंने मिडिया को बताया की परिवार की एकत्रित जानकारी को जिले प्रतिवेदन भेजी जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *