कोढ़ा में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चालाया गया जागरूकता अभियान

 

कोढ़ा/ शंभु कुमार 

कोढ़ा में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रखंड परिसर में आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।यह जागरूकता अभियान अगामी जिले में लगने वाले दिनांक 12 नवम्बर 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार के प्रांगन में लगने वाले लोक अदालत मेगा शिविर के द्वारा जनता की समस्या को हल करने हेतु भाग लेने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

पारा लिगल स्वयंसेवक प्रधान कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जागरूकता अभियान का लक्ष्य है कि आमलोगों तक लोक अदालत के माध्यम से प्रथम अदालती कार्रवाई कर आपसी समझौते के अधार पर मामले का सुनवाई की जानी हैं। जिसमें लंबी कानूनी प्रक्रिया से बचते हुए आर्थिक नुकसान को बचाते हुए समय की बचत होती है।इस लोक अदालत में किसी भी प्रकार का संबंधित मुकदमा व ऋण संबंधी लंबित मामलों का भी दो लोक अदालत सुनवाई के माध्यम दर्ज कांड से निजात आमजन पा सकते हैं ।

वही प्रखंड मुख्यालय के अलावे यह जागरूकता अभियान आज से कोढ़ा के चिह्नित आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी आरंभ हो रही है।इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में पीएलभी प्रधान कुमार सिंह, मनखुश मिश्रा, दुर्गेश कुमार झा ,की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *