कोढा के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदा की गई।

 

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढा प्रखंड विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी  केंद्रों पर कोढ़ा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनिषा कुमारी के निर्देश में महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी की देखरेख में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म अदा की गई, मौके पर केन्द्र संख्या 72 पंचायत पवयी सेविका नुशरत प्रवीण के केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी की अगुवाई में गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर माथे पर लाल टीका लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, मौके पर आंगनवाड़ी सेविका नुशरत प्रवीण , ने बताई कि प्रत्येक माह के सात तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई की रस्म का आयोजन किया जाता है,

 जिसमें गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की थाल व चुड़ी, बिंदी, सिंदूर की थाल उपहार स्वरूप भेंट की जाती है, साथ ही कार्यक्रम दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन युक्त हरी साग सब्जी आदि खाने के लिए बताया गया। बताया पौष्टिक आहार से महिलाएं स्वस्थ रहती हैं। साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे का भी सर्वांगीण विकास होता है।

 कहा 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए, इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि भी होती है, साथ ही साफ सफाई व हाथ धुलाई आदि कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, इस अवसर पर आंगनबाड़ी साहायिका, जिविका ,आशा   सहित लाभार्थी व बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Comment