कोढा के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म अदा की गई

कोढ़ा/ शंभु कुमार 

 कोढ़ा के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी मनिषा कुमारी के निर्देश पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला पर्यवेक्षिका गायत्री ने बताई कि यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है गर्भवती माताओं व उनके बच्चों में उचित पोषण मिलता रहे । कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा गर्भवती महिला को जानकारी दी  कि गर्भावस्था में अपने आप को सुरक्षित कैसे रहें इस समय  गर्भवती  महिलाओं को निर्धारित पोषण सेवा कैसे पहुंचे गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे शिशु नाटेपन, अल्पपोषण, खून की कमी (अनीमिया) का शिकार न हो सके इस गोदभराई कार्यक्रम के तहत जागरूक भी किया जाता है। गोदभराई का कार्यक्रम प्रत्येक माह के सात तारीख को प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जाता है।

वही प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया , मखदुमपुर,विषहरिया

 पंचायत आंगनबाड़ी केंद्रों पर  गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म अदा की गई, मौके पर गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर माथे पर लाल टीका लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, वही गोदभराई कार्यक्रम  आंगनबाड़ी केंद्रों की  सेविका रीना कुमारी, प्रियंका हांसदा, शांति हांसदा,सुनिता कुमारी, सिरोमणी कुमारी प्रेमलता कुमारी,रोशिता अन्य ने भी कार्यक्रम को संपन्न करायी। वही इस मौके पर कई लाभार्थी व ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *