कोढा के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पोषाहार किया गया वितरण

 

IMG 20221019 WA0130  

कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढा प्रखंड क्षेत्र  मे बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित हो रही  पोषण योजना के तहत टीएचआर का वितरण  लाभुकों के बिच किया गया।  आंगनबाड़ी केन्द्रो के द्वारा कुपोषित, अतिकुपोषित,धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को  पोषाहार योजना के तहत दाल ,चावल ,सोयाबीन वितरण किया गया

IMG 20220916 WA0082  

जिसमे की  गेराबारी फलका रोड  सेविका पुनम देवी, केन्द्र कोड 38 ,के अलावे मखदुमपुर ,विषहरिया की सेविका रीना कुमारी,डेजी कुमारी, सिरोमणी कुमारी, चुन्नी कुमारी,प्रियिंका कुमारी सुनीता कुमारी , प्रेमलता कुमारी,रोशिता, शांति हांसदा ने भी अपने अपने केंद्रों पर  8 गर्भवती,8 धात्री 27 सामान्य कुपोषित,2 अतिकुपोषित लाभुकों के बिच टीएचआर का वितरण किया। सरकार कुपोषण मुक्त प्रदेश बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है जिससे कि कोई भी बच्चे व गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाएं कुपोषण का शिकार नहीं हो ।

See also  न्यूज नालंदा - बिजली-पानी के अभाव में फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, एनएच जामकर किया हंगामा... -

Leave a Comment