कोढा के विभिन्न विद्यालयों में चहक कार्यक्रम के तहत अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

IMG 20221020 WA0207 कोढ़ा/ शंभु कुमार

कोढ़ा/ शंभु कुमार

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वर्ग के बच्चों, अभिभावक तथा शिक्षकों की संगोष्ठी आयोजित की गई।विभागीय निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुण बिहार मिशन के तहत आयोजित संगोष्ठी में माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के उद्देश्यो व समाज एवं इसकी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई

IMG 20221019 WA0141 कोढ़ा/ शंभु कुमार

वहीं विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों के दैनिक अधिगम प्रक्रिया में अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा समुदाय एवं विद्यालय के बीच एक नियमित संबंध स्थापित करने का प्रयास किया गया।नया प्रथमिक विद्यालय मधुरा मिलिक  में प्रधानाध्यापक प्रभात झा , अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी वरिष्ठ शिक्षिका रीता कुमारी , आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय के अतिरिक्त मध्य विद्यालय विशनपुर प्रधानाध्यापक संजय कुमार यादव

IMG 20221019 WA0140 कोढ़ा/ शंभु कुमार

व उत्क्रमित उच्च विद्यालय  में प्रधानाध्यापक मोहम्मद आबैदुल्ला पिरामल फाउंडेशन से मनिष कुमार सिंह ,रूम्मान अली की देख रेख में कार्यक्रम संपन्न कराई गई।जिसमे कि सभी पोषक क्षेत्रों के नामांकित छात्र छात्राओं के अभिभावक भी शामिल रहे।संगोष्ठी को लेकर स्थल को बैलून,बैनर आदि लगाकर आकर्षक बनाया गया था।

See also  पावसाळ्यात जनावरांना स्पायडर लिलीच्या विषबाधेचा धोका

Leave a Comment