कोढा के शिक्षको को दिया जा रहा पाॅच दिवसीय चहक माॅड्यूल का प्रशिक्षण।

IMG 20220825 WA0010 कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा/शंभु कुमार

 कोढ़ा प्रखंड  के  उच्च माध्यमिक विद्यालय पवई  के स्कूल रेडिनस  कार्यक्रम के तहत चहक माॅड्यूल का पाॅच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में  जहा प्रशिक्षण में मेंटर के रुप में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के द्वारा  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

IMG 20220803 WA0013 कोढ़ा/शंभु कुमार

 जो कि 23 से 27अगस्त तक चलेगा।चहक कार्यक्रम मे वर्ग एक के  बच्चों का कौशलपूर्वक  विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यालय से जोड़ने के लिए यह  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।प्रशिक्षण लेने के बाद सभी शिक्षकों को  90 दिनों के बाद  उद्देश्य की प्राप्ति करना है।वहीं प्रशिक्षक  ने बताया कि वर्ग एक के बच्चों में भाषा, सामाजिक व भावनात्मक विकास , शारीरिक तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता  से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में बताया जा रहा है।

IMG 20220812 WA0035 कोढ़ा/शंभु कुमार

प्रशिक्षण मे गीत कविता के माध्यम से शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है।वही मौके पर प्रधानाचार्य प्रदीप चौहान, फुलवरिया के वरिष्ठ शिक्षक फुल कुमार मिश्रा , शांति कुमारी, लालाबाबू,जमील अहमद, प्रमोद कुमार झा, स्वेता कुमारी,मंजु कुमारी सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।

See also  प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को मिलेगें 15 हजार रुपए

Leave a Comment