कोढा जिविका कार्यालय के बाद पंचायतों में आरंभ किया गया महिलाओं में स्वास्थ्य सुधार जागरूकता अभियान

कोढ़ा/ शंभु कुमार 

कोढ़ा जिविका कार्यालय में वेहतर स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में मुहैया कराने हेतु बीपीएम उत्तमा नंद भारती की अध्यक्षता में स्वास्थ्य पोषण, स्वक्षता को लेकर विगत दिनों कोढा जिविका परियोजना द्वारा महिलाओं में स्वास्थ्य सुधार हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया था।इसी कड़ी के बीच कोढा के  पंचायत रौतारा पंचायत भवन में  पंचायत के जिविका सीएम व जिविका दीदीयों के बिच  तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिविका के समुदायिक समन्वयक गौतम कुमार ने बताया कि  इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में होने वाली माहमारियो के समय होने वाले कष्ट को नहीं छुपाना चाहिए किसी भी प्रकार का कष्ट हो तो शर्म नहीं करते हुए चिकित्स से सम्पर्क चाहिए।मासिक धर्म के सभय रोगो से बचाव किस तरह किया जाना है, टीकाकरण के होने वाले लाभ,को लेकर विस्तार से बताया गया। ताकी जिविका दीदीयों के माध्यम से क्षेत्रों की महिलाओं को जागरूक किया जा सके ।

वही इस मौके पर उपस्थित समुदायिक समन्वयक गौतम कुमार आनंद लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट दिगंबर चौधरी एमआरपी,सीएनआरपी के द्वारा जिविका दीदीयों को स्वास्थ्य विभिन्न रोगो से संबंधी बचाव चित्रयुक्त बुकलेट व कैलेंडरो का भी वितरण किया गया ताकि हमारा समाज स्वस्थ व सुखी बन पाये ।वही इस अवसर पर जिविका की सीएम दीदीयो के अलावे रौतारा पंचायत की अन्य जिविका दीदी ने इस प्रशिक्षण में बढ़चढ़ कर शामील होकर भाग ली।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *