कोढा थाना परिसर में लगाये गये जनता दरबार में में 7 मामले का निष्पादन

IMG 20220827 WA0053 कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा थाना परिसर में  थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह  की अध्यक्षता में जनता दरबार परामर्श सभा का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 7 मामले का निष्पादन किया गया। जिसमें कि पुर्व का लंबित आवेदन 51 व आज के प्राप्त 10 आवेदन कुल 61 आवेदनों में से कुल 7 मामले का निष्पादन साक्ष्य आधारित व आपसी समझौते के अधार पर किया गया।

IMG 20220827 WA0036 कोढ़ा/शंभु कुमार 

61आवेदन से संबंधित मामलों का लंबित रहा। जिसको लेकर अग्रतर कार्यवाही हेतु नोटिस भेज कर सूचना दी जाएगी।वही इस जनता दरबार परामर्श सभा में  अंचल लिपिक जगदीश झा, राजस्व कर्मचारी ललित कुमार, प्रदीप कुमार लाल,पीएलभी प्रधान कुमार सिंह,मनखुश मिश्रा, दुर्गेश कुमार व कयी पंचायतों से आये फरियादी मौजूद थे।

See also  CM नीतीश को सोचना चाहिए जब BJP के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है, छपरा कांड पर RJD का हमला

Leave a Comment