कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह एवं अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा कोढा की अध्यक्षता में जनता दरबार परामर्श सभा का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 5 मामले का निष्पादन किया गया
जिसमें कि पुर्व का लंबित आवेदन 40 व आज के प्राप्त 5 आवेदन कुल 45 आवेदनों में से कुल 5 मामले का निष्पादन साक्ष्य आधारित व आपसी समझौते के अधार पर किया गया।40 आवेदन से संबंधित मामलों का लंबित रहा
जिसको लेकर अग्रतर कार्यवाही हेतु नोटिस भेज कर सूचना दी जाएगी।वही इस जनता दरबार परामर्श सभा में अंचल लिपिक जगदीश झा ,प्रदीप कुमार , पीएलभी प्रधान कुमार सिंह,मनखुश मिश्रा, दुर्गेश कुमार झा व कयी पंचायतों से आये फरियादी मौजूद थे।