कोढ़ा/संवाददाता
मंगलवार को कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के परिसर में नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन प्रत्याशियों ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मुख्य पार्षद के पद पर डोमन चौधरी एवं नारायण भगत ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। वहीं वार्ड संख्या 11 से पार्षद के पद पर प्रमिला देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
वही कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद पद हेतु क्षेत्र संख्या 6 से पिन्टु चौधरी उर्फ धर्मवीर ने भी बुधवार को अपना नामांकन पर्चा भरा। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार की संध्या तक 64 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटाया है। जिसमें मुख्य पार्षद के लिए पांच लोगों ने एवं उप मुख्य पार्षद के लिए दस तथा वार्ड पार्षद के लिए 49 लोगों ने नाजिर रसीद कटाया है। नगर पंचायत चुनाव को लेकर पांच सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए है। जिसमें सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार प्रसाद, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह राजस्व अधिकारी राकेश कुमार,
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अमोज्या, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजेश कुमार शामिल है। नगर पंचायत चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर कोढ़ा पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त दिखे। वहीं प्रखंड कार्यालय आने वाले दोनों मुख्य रास्ते को बांस से ब्रेकेटिंग कर बंद किया गया है। नामांकन को लेकर धारा 144 लागू किया गया है। नामांकन कक्ष तक प्रत्याशी एवं समर्थक को ही जाने की अनुमति पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है। नामांकन के दौरान सभी द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।