कोढा पोषण परामर्श केंद्र में अन्नप्राशन व गोदभराई की रस्म अदा कर निकाली गई जागरुकता रैली

कोढ़ा  /शंभु कुमार

 समेकित बाल विकास परियोजना कोढा  के तहत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान मखदमपुर मख्खा नजराचौकी उच्च विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सह परामर्श केंद्र में पोषण माह के दिवस पर अन्नप्राशन और गोदभराई की रस्म अदा की गई । विभिन्न रस्म अदा करने के  उपरांत जागरूकता हेतु आसपास के विभिन्न टोले में कोढा गांव में रैलियां निकाली गई। पोषण परामर्श केंद्र में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के उचित पोषण हेतु विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई । साथ ही साथ किशोरी को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी सेविका के द्वारा प्रदान की गई। गर्भवती व धात्री माताओं को जानकारी दी गई कि पोषण युक्त विभिन्न प्रकार के अनाज चावल विभिन्न प्रकार के दाल, हरी सब्जी ,फूल, दूध सहित अन्य पोषण युक्त खाद्य ससमय लेना आवश्यक है जिसके लिए सभी खाद्य

 पदार्थों को सजा कर आसपास की बच्चों एवं महिलाओं तथा ग्रामीणों को दिखाया गया तथा इन खाद्य पदार्थों से होने वाले फायदे के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।  विभिन्न प्रकार के दालों एवं सब्जियों का रंगोली बनाया गया था जो आकर्षण का केंद्र था । बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनिषा कुमारी व महिला पर्यवेक्षिका  गायत्री कुमारी व सोनम कश्यप ने बताई कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए पोषण परामर्श केंद्र में पोषण से संबंधित धात्री गर्भवती वह बच्चों किशोरियों से संबंधित आमजन आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तथा इनसे होनेे  वालेे फायदे के विषय में विस्ताार पूर्व समझाया गया वहीं इस पोषण परामर्श केंद्र के आयोजन में सेविका डेजी , सिरोमणी, प्रेमलता, शांति हांसदा,रोसिता, इंदु कुमारी, प्रियंका,नीलम , लक्ष्मी , वंदना ,रीता , सुनीता के साथ ग्रामीण महिलाएं  मौजूद थे। 

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *