कोढ़ा/ शंभु कुमार
बरंडी नदी के जल स्तर में वृद्धि हो जाने के कारण कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मखदमपुर पंचायत के नंद ग्राम जरलाही वार्ड संख्या 11 में बाढ़ का पानी दस्तक दे दिया है। बाढ़ के दस्तक देने से गांव के चार दर्जन से अधिक परिवार बाढ़ के पानी के बीच काफी कठिनाइयों वाली जिंदगी जी रहे हैं। चारों तरफ से गांव पानी से घिरा हुआ है। इतना ही नहीं गांव के बगल में परने वाले बहियार में भी जलमग्न की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव में पानी घुस जाने के कारण कई परिवार तो अपने बाल बच्चों व मवेशियों तथा जरूरी सामानों के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। नंद ग्राम जरलाही ग्राम के राजेंद्र महलदार, पुतूल महलदार, अखिलेश महलदार, किरो महलदार, अर्जुन, गोपी, राजेंद्र यादव, त्रिवेणी साह, रवींद्रनाथ ठाकुर, राजेश साह, आदि ने बताया कि गांव के बगल से बरंडी नदी गुजरा है
, बरंडी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो जाने के कारण उनके गांव में पिछले एक सप्ताह से बाढ़ का पानी दस्तक दे दिया है जिस कारण लोगों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पीड़ितो का यह भी कहना था कि गांव व बहियार में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण माल मवेशियों को भी परेशानी हो रही है। माल मवेशियों को ठीक ढंग से चारा नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आंगन व घर में पानी घुसने के कारण खाना वगैरह बनाने में भी काफी परेशानी हो रहा है मगर प्रशासन के द्वारा उन लोगों को अब तक कोई सहायता नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने कहा कि जिस रफ्तार से पानी बरंडी नदी में बढ़ रहा है उससे गांव में और पानी प्रवेश करने की संभावना है तथा धान का फसल भी होने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि बाढ़ के पानी में धान का फसल डूब कर बर्बाद हो जाएगा। मामले में मुखिया किशुन देव रविदास ने बताया कि सभी बाढ़ पीड़ितों का आकलन कराया जा रहा है कि कितना परिवार बाढ़ से प्रभावित है।
वैसे पीड़ित परिवार को सुखा राशन एवं प्लास्टिक का व्यवस्था अंचलाधिकारी से मिलकर उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं मामले में अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा ने बताया कि मखदमपुर पंचायत के नंद ग्राम जरलाही ग्राम में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं किया है। वह बरसात का पानी है बरसात का पानी का निकासी कहीं नहीं है, इसलिए बरसात का पानी गांव में जमा हुआ है। बावजूद इसके राजस्व अधिकारी से उक्त गांव में बाढ़ का जांच कराने के बात कही।