कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा प्रखंड के 23 पंचायत में कालाजार छिड़काव कर्मी डेंगू से बचाव हेतु आम जनों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है। विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार जिला भैक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह कटिहार के द्वारा निर्देश दिया गया है कि कालाजार छिड़काव कर्मी जो कोढा प्रखंड के हाउस टू हाउस जाकर छिड़काव कार्य रहे हैं
वह साथ ही साथ डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डेंगू से बचाव हेतु आम जनों के बीच आवश्यक जानकारी देते हुए जागरुक करने का कार्य करें जिसको लेकर कोढा के रामपुर पंचायत में छिड़काव कर्मियों के द्वारा महिलाओं एवं बुद्धिजीवियों के बीच डोर टू डोर भ्रमण करते हुए डेंगू से बचाव हेतु वह अन्य आवश्यक जानकारी मुहैया कराया आपको बताते चलें कि विगत कई दिनों से डेंगू को लेकर पूरे बिहार में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड में है
इसी संबंध में यह जग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वही इस जागरूकता अभियान में बीभीडीएस अमरनाथ सिंह एसएफडब्ल्यू कैलाश पासवान, मुल्याह रविदास रविंद्र कुमार ,अरविंद कुमार नंद कुमार साह व अन्य शामिल थे।