कोढा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।

 

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा प्रखंड के कोलासी बाजार में स्थित शांति शिक्षा निकेतन निजी विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीमा कुमारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नामांकन पंजी, स्थानांतरण पंजी, कैैशबुक, शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्रों की उपस्थिति पंजी, निर्धन छात्रों के नामांकित बच्चों की संख्या, शिक्षण सामग्री, खेल सामग्री, पुस्तकालय, विद्यालय के कमरों की स्थिति, अग्निशमन यंत्र, पानी की व्यवस्था, शौचालय, छात्रावास, आरटीई के तहत आय-व्यय का ब्यौरा, शिक्षक शिक्षिका का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच आदि की जांच की गई। 

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि गलत तरीके से टीसी काटने के कारण पुलिस द्वारा सत्यापन हेतु कई मामले आ रहे हैं। जिसके कारण औचक निरीक्षण हर विद्यालय में किया जा रहा है। जांच में नामांकन पंजी का अवलोकन किया गया एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र का मिलान किया गया। जिसमें कुछ त्रुटियां पाई गई और उसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *