कोढा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।

 

IMG 20220813 WA0028  

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा प्रखंड के कोलासी बाजार में स्थित शांति शिक्षा निकेतन निजी विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीमा कुमारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नामांकन पंजी, स्थानांतरण पंजी, कैैशबुक, शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्रों की उपस्थिति पंजी, निर्धन छात्रों के नामांकित बच्चों की संख्या, शिक्षण सामग्री, खेल सामग्री, पुस्तकालय, विद्यालय के कमरों की स्थिति, अग्निशमन यंत्र, पानी की व्यवस्था, शौचालय, छात्रावास, आरटीई के तहत आय-व्यय का ब्यौरा, शिक्षक शिक्षिका का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच आदि की जांच की गई। 

IMG 20220803 WA0021  

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि गलत तरीके से टीसी काटने के कारण पुलिस द्वारा सत्यापन हेतु कई मामले आ रहे हैं। जिसके कारण औचक निरीक्षण हर विद्यालय में किया जा रहा है। जांच में नामांकन पंजी का अवलोकन किया गया एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र का मिलान किया गया। जिसमें कुछ त्रुटियां पाई गई और उसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया।

See also  कथित रूप से गोपालगंज जिले के कटेया थाना की पुलिस द्वारा राज नाथ शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश नहीं करने और गिरफ्तारी के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिलने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है

Leave a Comment