कोढा में पशुरक्षा टीकाकरण कार्य का बहिष्कार कर्मियों ने सौंपा आवेदन

IMG 20221020 WA0205 कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढा के भ्रमणशील पशु रक्षा टीकाकरण कर्मी के द्वारा आगामी पशु रक्षा टीकाकरण कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है। जिसको लेकर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय  प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कोढा में कार्य के बहिष्कार को लेकर सभी कर्मियों ने मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कर्मियों के द्वारा मांग की गई है कि हम लोग विगत कई वर्षों से पशु रक्षा टीकाकरण कार्य को करते हुए आ रहे हैं इसके अलावा भी अन्य कार्य हमसे लिए जा रहे हैं

IMG 20220827 WA0117 कोढ़ा /शंभु कुमार

लेकिन पशुपालन विभाग के द्वारा हमलोगो को बार-बार आश्वासन देकर केवल कार्य करा लिए जाते है ।हम लोगों का मांग है कि विभाग में रिक्त पड़े पद पर स्थाई रूप से हमारा समायोजन करते हुए कार्य अनुभव के आधार और उम्र सीमा के आधार पर पैनल सूची बनाकर स्थाई किया जाए। हम लोगों का उम्र सीमा भी दिनोंदिन घटते जा रहे हैं जो की चिंता का विषय है अगर हम लोगों की उम्र सीमा के अंदर नियुक्ति नहीं की जाती है

IMG 20220402 WA0072 कोढ़ा /शंभु कुमार

तो हमें उम्र के आधार पर सेवा से हटा भी दिया जा सकता है ।सभी कर्मियों ने संबंधित विभाग व सरकार से मांग की है कि हमारी स्थाई नियुक्ति जल्द से जल्द कराने की दिशा में उचित पहल किया जाए। वही इस मांग पत्र के बहिष्कार में अमर कुमार ,मोनू कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, विपिन कुमार यादव, सद्दाम हुसैन, सुनील मुर्मू, हरेंद्र कुमार ,अजीत पोद्दार व अन्य कर्मी शामिल थे।

See also  जन वितरण प्रणाली की कराई जाएगी मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन सर्वे

Leave a Comment