कोलासी जवाहर नवोदय विद्यालय में 67 वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ

कोढ़ा /शंभु कुमार 

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि कुल 493 परीक्षार्थी को इस परीक्षा में शामिल होना था, परंतु 245 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। विद्यालय के केंद्र अधीक्षक, परीक्षा नियंत्रक एवं वेक्षकों ने काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कायम की थी। परीक्षा केंद्र पर कोई अप्रिय घटना ना हो,

जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई थी। कोलासी पुलिस प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह एवं उनके दल बल के द्वारा परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभाई। बीच-बीच में कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन द्वारा भी निरीक्षण किया जाता रहा। विद्यालय के अगल बगल की सारी दुकानें बंद करवा दी गई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद सारी दुकानें खोल दी गई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *