पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया : कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा सहित जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से 12 से 14, 15 से 17 एवं 18 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ दिलाकर महत्वपूर्ण योगदान करने की आवश्यकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग माइक्रोप्लान के तहत कार्य कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करे
टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को ड्यू लिस्ट के अनुसार किया जा रहा है जागरूक: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि जिले के वैसे वंचित लाभार्थी जिन्होंने अपना प्रीकॉशन डोज नहीं लिया है, वे सभी लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण स्थल जाकर टीकाकरण करा लें। टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट के अनुसार, कॉल के साथ ही जागरूक किया जा रहा है। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रतिदिन सांध्यकालीन बैठक के दौरान इस सम्बन्ध में कहा भी जा रहा है। जागरूकता के लिए विभिन्न तरह के प्रचार वाहनों के द्वारा नियमित रूप से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। सीएस ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 संक्रमण से पूर्ण रूपेण बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण का तीनों डोज़ अनिवार्य रूप से लगवाएं
12 से 14 आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को टीकाकृत करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि जिले में 2 लाख 23 हजार 8 सौ 44 किशोरों को जिनकी उम्र 12 से 14 के बीच हैं, को टीकाकृत किया जा चुका है। अमौर में 25 हजार 819, बैसा में 13 हजार 265, बायसी में 16 हजार 994, बनमनखी में 13 हजार 644, बी कोठी में 18 हजार 272, भवानीपुर में 14 हजार 89, डगरुआ में 17 हजार 250, धमदाहा में 12 हजार 500, जलालगढ़ में 7 हजार 353, कसबा में 6 हजार 248, के नगर में 13 हजार 52, पूर्णिया पूर्व में 8 हजार 200 एवं शहरी क्षेत्रों में 25 हजार 639 लाभार्थियों को टीकाकरण की पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज़ दिया जा चुका है।