कोसी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी ने “नींव” नामक पुस्तक का किया शुभारंभ

पूर्णियाँ/रौशन राही

के.नगर प्रखंड के काझा पंचायत के वार्ड 13 में बाल दिवस के अवसर पर कोसी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा नींव नामक पुस्तक का शुभ आरम्भ किया गया|बाल दिवस के अवसर पर कोसी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी पूर्णियाँ द्वारा छात्रों के बीच निशुल्क पुस्तक वितरण का कार्यक्रम चलाया गया |काझा क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सोलुशन साइंस सेंटर के बच्चों के बीच उपस्थित होकर संस्था के सदस्यों ने “नींव” नामक पुस्तक को वितरित किया

यह पुस्तक संस्था द्वारा ही छपवा दी गयी है एवं इसमें भारतीय संविधान, योगा तथा विज्ञान के बारे में संछिप्त लेकिन महत्पूर्ण जानकारी दी गयी है|पुस्तक वितरण कार्यक्रम के साथ बाल दिवस के अवसर को देखते हुए एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन भी की गई, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ट्रॉफी एवंग मैडल दिया गया, शेष सभी बच्चो को संतावाना पुरस्कार स्वरूप मैडल दिया गया  जिससे बच्चे काफी उत्साहित दिखे 

इस मौके पर उपस्थित कोसी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवम् मंगलम ने बताया की निकट भविष्य में उनकी संस्था सुविधा रहित छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने हेतु प्रयासरथ है जल्द ही संस्था ऐसी किसी कार्यक्रम की घोषणा करेगी जो की बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देने को समर्पित होंगी |ज्ञात हो की संस्था के सभी गणमान्य सदस्य एवं शिक्षको ने समाज को और बेहतर एवं  शिक्षित बनाने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया |निःशुल्क पुस्तक पाकर बच्चे भी ख़ुश एवं उत्साहित दिखे |कार्यक्रम में शेखर देवाशिश, प्रिंस कुमार दास, सर्वेश कुमार और संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवम् मंगलम उपस्थित हुए |

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *