कोढ़ा अस्पताल में भी दिखा डॉक्टरों के हड़ताल का असर, इलाज कराने को लेकर भटकते रहे मरीज

 

कोढ़ा/शंभु कुमार 

अस्पताल में बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने को लेकर डॉक्टरों का हड़ताल का असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा में भी देखने को मिला। एमबीबीएस डॉक्टर के हड़ताल पर रहने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा में इलाज कराने आए रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और रोगी  इलाज कराने को लेकर इधर-उधर भटकते रहे। हालांकि अस्पताल परिसर में इमरजेंसी सेवा जारी था। बिहार स्वास्थ्‍य सेवा संघ के आवाहन पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा में भी ओपीडी सेवा बाधित है

एमबीबीएस डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल में मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों की हड़ताल बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने को लेकर है। गुरुवार को फलका अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण दूरदराज से इलाज कराने आए रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि डॉक्टरों के द्वारा इमरजेंसी सेवा दी जा रहे थी। डॉक्टरों ने बताया कि बिहार राज्य चिकित्सा संघ ने कहा है कि अस्पतालों में डॉक्टरों की ड्यूटी के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बनाने की परंपरा को स्वीकार नहीं किया जा सकता

डॉक्टर इसका विरोध करेंगे। संघ के आह्वान पर हम सभी अपने-अपने अस्पतालों में एमबीबीएस डॉक्टर हड़ताल पर रहते हुए ओपीडी की ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। हालांकि इमरजेंसी सेवा पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, इमरजेंसी सेवा हम लोग दे रहे हैं। बहरहाल बिहार राज्य चिकित्सा संघ के आह्वान पर डॉक्टरों का हड़ताल का असर कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी देखने को मिला। डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने के कारण आम मरीजों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *