कोढ़ा में 23 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाख़िल किया

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा प्रखण्ड मुख्यालय में नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के छठे दिन विभिन्न पदों से कुल 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने बताया कि उप मुख्य पार्षद के लिये दो , वार्ड पार्षद के लिये 23 प्रतियाशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया

भारी समर्थकों  के साथ  वार्ड संख्या पांच से साबो देवी एवं धर्मा शर्मा की पत्नी सोनी देवी  ने भी वार्ड पार्षद क्षेत्र संख्या 5 से  नामांकन का पर्चा दाखिल किया।वही नामांकन कराने के दौरान साबो देवी, सोनी देवी ने बताई कि वार्ड 5 के विकास हेतु मेरी पहली प्राथमिकता होगी महिला सशक्तिकरण,जल जमाव से निजात, गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा,हर गली पक्की करण

हर गली प्रकाशमय, भ्रष्टाचार मुक्त जनयोजना , वार्ड की स्वक्षता, सुलभ शौचालय , उपलब्ध करना ही मेरा लक्ष्य होगा। वहीं नामांकन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी मुस्तेद दिखे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था  को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह सदलबल के साथ चुस्त दुरुस्त दिखे।

Leave a Comment