कोढ़ा शिसया तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा हर घर झंडा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक किया गय

कोढ़ा /शंभु कुमार

आजादी की 75 वी वर्षगाठ मनाने की तैयारी पूरे भारत देश मे किया जा रहा है 15 अगस्त को झंडा तोलन किया जाएगा जिसके उपलक्ष आज भारत तिब्बत सिमा पुलिस बल शिसया केम्प के कमांडेंट रविन्द्र कुमार के अगुवाई मे सभी जवानों के द्वारा बहरखाल पँचायत के  परमानन्द पुर गांव मे घूम घूमकर आजादी के 75 वें अम्रत महोतशव के बारे मे बताया गया 

ओर सभी देश वाशियों से अपील किया कि 15 अगस्त को सभी लोग अपने अपने घरों पर झंडा फहराए वहीं सभी जवान परमानन्द पुर स्कूल पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं के बीच तिरंगा झंडा वितरण किया गया।

Leave a Comment