क्या नीतीश कुमार देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे? RCP सिंह भड़क गए, कह दी बड़ी बात

लाइव सिटीज पटना: विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस बीच पटना पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी एकता कभी नहीं हो सकती है. उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में सुखाड़ है, किसान परेशान है और ये (नीतीश कुमार) दिल्ली में विपक्षी एकता में लगे हैं. RCP सिंह ने कहा कि सीएम को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करना चाहिए ना कि दिल्ली में घूमना चाहिए. विपक्षीय एकता या पक्षीय एकता में लगे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर आरसीपी सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है. राज्य में सुखाड़ है, किसान परेशान हैं और उन्हें विपक्षी एकता दिखती है, वो संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता देख रही है कि कल वो किस के साथ मिले हैं. वो जेपी के शिष्य हैं और जेपी पर जिसने जुर्म ढाया था. आज उसी कांग्रेस साथ खड़ा होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. ऐसे जेपी के चेले का काम क्या रह गया है वो देखिए. आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि नीतीश पर उम्र हावी है वो सब कुछ भूल रहे हैं.

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने विधानमंडल में मेरे लिए जिस तरह की असंयमित भाषा का प्रयोग किया, उससे स्पष्ट है कि अब उनकी भाषा भ्रष्ट हो चुकी है. उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है. वहीं एयरपोर्ट पर आए आरसीपी सिंह के समर्थकों ने जमकर नारा लगाया-राज्य का मुख्यमंत्री कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो. इससे पहले भी उनके लिए ऐसा नारा लगता रहा है.

See also  गया के अतिनक्सल प्रभावित बाँकेबाज़ार व इमामगंज के हज़ारो दलित परिवारों के आर्थिक विकास के लिए सकारात्मक पहल। सर्व सेवा समिति संस्था (4S India) और एक्सिस बैंक फाउंडेशनद्वारा गया में विविधीकृत आजीविका कार्यक्रम का शुभारंभ।

बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. दरअसल नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद भी प्रारंभ हो गई है. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली पहुंचे हैं. जहां वह विपक्ष के नेताओं से मिलकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.

The post क्या नीतीश कुमार देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे? RCP सिंह भड़क गए, कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

Leave a Comment