क्या महागठबंधन के होने जा रहे हैं RLJP के सांसद?, पटना में एक साथ बैठे पशुपति पारस के चार सांसद, सब बताया

लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज है. शनिवार को खबर आई कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) टूट सकती है. RLJP के तीन सांसद महागठबंधन में जा सकते हैं. पशुपति कुमार पारस की रालोजपा में टूट की चर्चा इतनी तेज उड़ी कि 24 घंटे गुजरने के बाद भी पार्टी के नेता सफाई देते फिर रहे हैं. रविवार को पार्टी के पांच में से चार सांसदों ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के एकजुट होने का दावा किया. रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चंदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रालोजपा में टूट को अफवाह बताया.

सांसद प्रिंस राज ने कहा कि सभी सांसद एकजुट हैं. किसी ने अफवाह फैलाकर सांसदों की टूट की खबर चलवायी. हम सब की आस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी NDA के साथ हैं. वहीं प्रिंस राज ने अपने चचेरे भाई चिराग पासवान का बिना नाम लिए आरोप लगाया कि उनके गुट के कई नेता सीधे हमारे संपर्क में हैं. कुछ दिनों में वह गुट खत्म हो जाएगा. सांसद चंदन सिंह ने कहा कि 2024 में एकबार फिर मोदी की केंद्र में सरकार बनेगी. दल बदल कर नीतीश कुमार क्या साबित करना चाहते हैं? उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेगी. चंदन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ जंगलराज लाने का काम किया है. यह महागठबंधन सरकार विकास नहीं बल्कि बिहार विनाश की ओर ले जाएगा. यदि भाजपा जदयू को तोड़ना होता तो नीतीश को सीएम क्यों बनाती?

See also  पूर्णिया मेयर सीट अनारक्षित डिप्टी मेयर सीट सामान्य महिला के लिए

संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष व सांसद वीणा देवी ने कहा कि पारस जी हमारे नेता हैं और मोदी जी एनडीए के पीएम हैं. भाजपा और एनडीए एकजुट है. उन्‍होंने चिराग पासवान को झूठा हनुमान कहा. वीणा देवी ने कहा कि यह कैसा हनुमान है जो एनडीए में आग लगाने में लगे हैं. इससे पहले रालोजपा के अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि हमारी पार्टी के सभी सांसद पूरी तरह एकजुट और राजग के साथ हैं. शनिवार को ही रालोजपा के कई सांसदों ने टूट की खबर को अफवाह बताया था.

दरअसल ऐसी खबर आ रही हैं कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) टूट सकती है. RLJP के तीन सांसद जदयू में जा सकते हैं. पशुपति पारस की RLJP के तीन सांसद महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह जदयू में शामिल हो सकते हैं. जिन RLJP के तीन सांसदों के जेडीयू-आरजेडी में शामिल होने की बात सामने आ रही है, उनमें खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर आरजेडी और वैशाली से सांसद वीणा देवी और नवादा से चंदन सिंह जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. वहीं दो अन्य जो लोजपा के सांसद हैं, वो परिवार से ही हैं. उनमें हाजीपुर से पारस और समस्तीपुर से प्रिंस जो पशुपति कुमार पारस के बेटे हैं, वो एनडीए में बने रहेंगे.

बता दें कि बीते साल रामविलास पासवान की एलजेपी में फूट पड़ गई थी. पशुपति पारस समेत 5 सांसदों ने चिराग पासवान के खिलाफ बगावत कर दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह और नामों का आवंटन किया था. जिन पांच सांसदों ने राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की थी, वो हैं-पशुपति पारस पासवान (चाचा), प्रिंस राज (चचेरे भाई), चंदन सिंह, वीणा देवी, और महबूब अली कैसर.

See also  ये है 600KM रेंज वाली Electric Car – महज आधे घंटे में हो जाएगी फुल चार्ज, कीमत जान खुश हो जाएंगे..

बतातें चलें कि LJP में टूट के बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह और नामों का आवंटन किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नाम की पार्टी का आवंटन किया गया है. वहीं चिराग के चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह दिया गया है.

The post क्या महागठबंधन के होने जा रहे हैं RLJP के सांसद?, पटना में एक साथ बैठे पशुपति पारस के चार सांसद, सब बताया appeared first on Live Cities.

Leave a Comment