पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के रजीगंज पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खखरेली में 6 माह से मध्याह्न भोजन बंद था, एवं विद्यालय में बच्चों को पानी पीने के लिये ट्यूबेल की व्यवस्था भी नदारद थी।जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह को दिया गया, मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने विद्यालय की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी।जिस खबर को सिटी हलचल न्यूज़ में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।जिसके बाद विद्यालय में मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा ट्यूबेल का व्यवस्था करवाया गया। साथ ही विद्यालय में पदाधिकारी के आदेश के बाद पुनः मध्यान भोजन शुरू किया गया। जिससे छात्र छात्राओं में काफी खुशी है
मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने बताया कि पंचायत में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये मेरे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है,मुखिया के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण भी किया जा रहा है।जानकारी मिली थी कि प्राथमिक विद्यालय खखरेली में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नदारद है साथ हीं ट्यूबेल भी खराब है।सभी व्यवस्था को दुरुस्त करा दिया गया है
वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय में बने मध्याह्न भोजन को खा कर उसकी गुणवत्ता की भी जांच की,जो काफी संतोष जनक था।वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदन प्रसाद ने बताया जानकारी मिलने पर करवाई कर विद्यालय में पुनः मध्याह्न भोजन शुरू करवा दिया गया है।