खबर छपते ही कृषि पदाधिकारी ने लिया एक्शन, कालाबाजरी का 620 पैकेट यूरिया जब्त

 

IMG 20220804 WA0152  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

सिटी हलचल दैनिक न्यूज पेपर में यूरिया की कालाबाजारी की खबर प्रकाशित होते ही पाठकों ने खूब सराहना किया एवं खबर की स्क्रीनसोर्ट एक दूसरे को भेज कालाबाजारी की रोकथाम हेतु किसान संगठन संगठित हो गए ।  खबर प्रकाशित होने के महज तीन दिन बाद 10 चक्का से लदा 620 पैकेट यूरिया की कालाबाजारी हेतु रंगपुरा में उतारने की तैयारी हो रही थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया ।   बताते चले कि प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी द्वारा मीरगंज थाना में लिखित आवेदन में बताया की ट्रक नं0- R102/GA7575 पर कालाबाजारी के लिए 620 पैकेट यूरिया लाए जाने की उन्हें सूचना मिली , ट्रक लिबरी पुल के समीप सड़क से दक्षिण किनारे में पिकअप मंगवाकर यूरिया लोडिंग करने का प्रयास किया जा रहा था 

IMG 20220414 WA0064  

जिसकी सूचना खुदरा उर्वरक विक्रेता रंगपुरा फर्टिलाइजर के दुकानदार मोहम्मद साईक अख्तर द्वारा 4:30 बजे दिया गया । ततपश्चात प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रामजीवन सिंह ने मीरगंज थानाध्यक्ष को सूचित किया जिसके बाद एसआई परशुराम साह ने मौके पर पहुंचकर कालाबाजारी के लिए लाए यूरिया को जब्त कर जाँच में जुट गए ।  मौके पर ट्रक चालक बिपिन तांती पिता पुलिस तांती साकिन कोहवा वासा , थाना-बेलदौर,जिला-खगड़िया ने पूछताछ में बताया कि ट्रक ट्रांसपोर्टर अनिल झा पिता स्वर्गीय पलटन झा साकिन पकड़ा, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर के माध्यम से नवगछिया गौदाम से गोलू के माध्यम से शुभम कुमार साकिन परोरा लाया गया था

IMG 20220402 WA0072  

आवदेन के दूसरे पृष्ठ में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ने परोरा निवासी शुभम कुमार के मोबाइल नम्बर 8569119197 से जब सम्पर्क किया तो उन्होंने मोबाइल पर नवगछिया से यूरिया मंगाने की बात कबूल करते हुए कहा कि उन्हें खाद क्रय विक्रय का लाइसेंस है । इस सम्बंध में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी  रामजीवन सिंह ने बताया कि कुल 620 पैकेट 45 kg इफको का यूरिया जब्त हुआ है  । मीरगंज थाना में कालाबाजारी से जुड़े लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

See also  बीपी मंडल जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर

Leave a Comment