खाद कालाबाजारी को लेकर सड़क पर उतरेंगे किसान संगठन

IMG 20220828 WA0115 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

बिहार किसान मजदूर संघ का जिला स्तरीय एक आवश्यक बैठक संस्थापक अनिरुद्ध मेहता के आवास पर जिला अध्यक्ष शक्तिमान यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें दर्जनों किसान प्रतिनिधि ने भाग लिया बैठक में रसायनिक खाद का कालाबाजारी में राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा उपस्थित किसान नेता को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक ने सुझाव दिया कि जब तक किसान कालाबाजारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर नहीं उतरेंगे तब तक किसानों को हक और इंसाफ नहीं मिलेगा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया

IMG 20220827 WA0115 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

कि दिनांक 29 अगस्त को बिहार किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर रासायनिक उर्वरक के कालाबाजारी को समाप्त करने के लिए संबंधित व्यवसाय पदाधिकारी और किसान प्रतिनिधि का अपने सभाकक्ष में बैठक कर व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे एवं अपर  समाहर्ता से मिलकर राजस्व विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार से अवगत करवाकर समाप्त करने की गुहार लगाएंगे अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो

IMG 20220820 WA0106 पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

बिहार किसान मजदूर संघ आंदोलन का सहारा लेकर किसानों और मजदूरों को न्याय दिलाने का काम करेंगे बैठक में मुख्य रूप से के नगर अध्यक्ष सुरेश यादव कस्बा अध्यक्ष प्रदीप यादव धमधा अध्यक्ष प्रेम लाल महतो मीडिया प्रभारी गोपाल यादव संगठन मंत्री दिनेश शर्मा किसान नेता नक्षत्र ऋषि अशोक कुमार यादव मुरलीधर यादव लखन लाल यादव फूलचंद दास निरंजन यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

See also  क्या आप जानते है हवाई जहाज को उड़ाने से पहले इंजन में फेंके जाते हैं मुर्गे, जानिए – इसके पीछे की वजह..

Leave a Comment