पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
बनमनखी:-किसानों को खाद की कमी की समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार के कक्ष में स्थानीय विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि के साथ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ,प्रखंड कृषि पधाधिकारी, कृषि कोऑर्डिनेटर ,किसान सलाहकार, के साथ बैठक करके समस्या के निदान से संबंधित बैठक किया गया तथा किसान को मक्का की फसलों, गेहूं की फसलों, मसूर की फसल आदि मैं खाद की समस्या नहीं हो इस हेतु व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा कृषि पदाधिकारी, कृषि कोऑर्डिनेटर एवं कृषि सलाहकार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इस संबंध में विधायक श्री ऋषि ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में बनमनखी सदैव अग्रणी रहा है
बनमनखी प्रखंड में वर्तमान समय में एक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,सात कोऑर्डिनेटर एवं 24 किसान सलाहकार की पोस्टिंग रहते हुए भी इस तरह से की समस्या उत्पन्न होना समझ से बाहर है.उन्होंने कृषि पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि खाद्य वितरण में कृषि सलाहकार के माध्यम से पंचायत के किसानों को खाद उपलब्द कराने की व्यवस्था की जाय. बनमनखी बिस्कोमान स्तर से किसानों को मिलने वाली खाद हेतु पारदर्शिता भी बरतने का सलाह लिया तथा उन्होंने कहा कि पॉश मशीन पर जिस किसान को एक बार उनके द्वारा खेती की गई भूमि से ज्यादा अगर खाद उपलब्ध होता है तो इसकी भी जांच करवाई जाए.उन्होंने बताया कि बनमनखी प्रखंड में बिस्कोमान सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुल 112 खाद दुकानदार वर्तमान में कार्यरत है. जिनके द्वारा खाद एवं बीज की उपलब्धता की जा रही हैं
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी प्रखंड में कुल 23164 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसमें बनमनखी के किसानों द्वारा लगभग 14917 हेक्टेयर भूमि पर मक्का की फसल एवं 1272 हेक्टेयर पर गेहूं की फसल की खेती की जा रही है जो बनमनखी के किसानों की मुख्य खेती खेती हैं.इन किसानों को सरकार के नीति के अनुसार सही और सुगम तरीके से खाद उपलब्ध करवाना आप लोगों की जवाबदेही बनती हैं.उन्होंने बताया कि बनमनखी प्रखंड में वृहद किसानों की संख्या 3974 लघु किसानों की संख्या 11927 एवं सीमांत किसानों की संख्या 20233 है. इन्हें सही समय पर और सही तरीके से खाद उपलब्ध कराने में कोई कोताही नहीं बरतें. वही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी ने बताया कि गलत तरीके से कार्य करने वाले दुकानदारों पर भी कार्यवाही की गई है तथा खाद एवं बीज का सैंपल भी इकट्ठा करके लैब में भेजा गया है. उस अनुसार से अगर कोई गलत कार्य करेगा तो उस पर सीधी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि बिस्कोमान में तथा अन्य दुकानदारों के पास कृषि सलाहकार की प्रतिनियुक्ति भी की जाती हैं
ताकि सही किसानों को खाद मिल सके. विधायक श्री ऋषि ने बताया कि अगर खाद के कमी किसानों को होती है तो वह इस संबंध में सरकार से बात कर खाद उपलब्ध कराई छाएगी, वहीं अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी से कहा कि अगर खाद वितरण में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी या परेशानियां होती है तो वह तुरंत इसकी सूचना दें. उसके लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था की छाएगी.लेकिन गलत लोगों द्वारा खाद प्राप्त करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उचित किसान को खाद मिले यही सरकार का मुख्य उदेस्य है.बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गीतांजलि कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी धीरज कुमार, कोऑर्डिनेटर सचिन कुमारी, शैलेश कुमारी, प्रेम प्रकाश, मनोज कुमार, सुमित कुमार ,नवीन कुमार सहित कृषि सलाहकार कौशल कुमार ,जय कुमार, प्रशांत कुमार, संजय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.