खाना बनाने के दौरान लगी आग, एक बच्चा जिंदा जला

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़ 

बड़हरा कोठी : प्रखंड अंतर्गत लतराहा पंचायत के बठैली मतनाजा तथा सुखसेना पूर्व पंचायत के कैलू टोला में पटुआ के सन्थि से खाना बनाने के दौरान आग लगने से पांच घर एवं उसमे रखा सारा सामान सहित 9 वर्षीय एक बच्चे के बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई है। मामले में पीड़ित परिवार द्वारा घटना की सूचना बड़हरा कोठी थाना एवं अंचल कार्यालय को दिया जा चुका है। बड़हरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आग में झुलसकर मौत हुई बच्चे के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुखसेना पूर्व पंचायत के कैलू टोला में खाना बनाने के दौरान सन्थि से आग लगने पर आग तुरंत बेकाबू होकर फैल गया

और देखते ही देखते मनोज मुर्मू, देवनारायण मुर्मू, सीतलाल मुर्मू, दिलीप मुर्मू का चारों घर और उसमें रखा अनाज, नगदी,फर्नीचर,कागजात जेवरात सब जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। धमदाहा से पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम एवं ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया। वही लतराहा पंचायत के बठैली मतनाजा बस्ती में खाना बनाकर छोड़े गए चूल्हा के सुलगने से घर मे लगी आग में झुलसने से घर मे सो रहा सात वर्षीय बालक सहित सारा सामान जलकर राख हो गया 

जानकारी के अनुसार बठैली गांव के मतनाजा टोला निवासी भीम कुमार मंडल के घर मे आग लगा देख आस पास के लोगो शोर मचाते जुए आग बुझाने में जुट गए ग्रामीणों द्वारा एक मवेशी को खोलकर निकाला भी गया लेकिन घर मे सो रहे बालक के बारे में किसी को कोई पता नही चला तथा घर मे आग लगने के बालक घर मे ही फंस गया। घटना में सभी सामानों के साथ पीड़ित गृहस्वामी का 9 वर्षीय एकलौता बेटा सुधांशु कुमार जलकर भष्म हो गया। अगलगी की खबर सुनकर चारों ओर के लोग आग बुझाने आये, तबतक गृहस्वामी भीम मंडल का ज़िन्दगीदीप सुधांशु जलकर राख हो चुका था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *