खिलौना वाला बंदूक बरामद होने पर 4 लोगो को उठा थाना ले आई पुलिस

IMG 20220819 WA0029 कदवा/मुस्तकीम

कदवा/मुस्तकीम

बीते बुधवार की रात्रि धपरसिया पंचायत के मोहना गांव में मोहम्मद हबीब के घर पर पिस्टल नुमा एयर गन मिलने से खलबली मच गई। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य  मोहम्मद वसीम समेत कई ग्रामीणों ने बताया हबीब की पत्नी की द्वारा हो हल्ला किए जाने पर दो अज्ञात लोग पिस्टल नुमा हथियार वहां छोड़कर भाग गए। कदवा पुलिस को सूचना मिलते ही आनन-फानन में कदवा पुलिस ने पहुंचकर हथियार व गृह स्वामी   मोहम्मद हबीब व मोहम्मद शमीम को पकड़कर थाना ले आयी  पुनः सुबह  मोहना गांव निवासी मोहम्मद रईसुद्दीन के  दो पुत्र को प थाना लाया गया। 

IMG 20220803 WA0021 कदवा/मुस्तकीम

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव द्वारा  चारो से पूछताछ की गई। हथियार नुमा बरामद होने  की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम ने पहुंचकर पिस्टल नुमा हथियार का निरीक्षण किया निरीक्षण में   पिस्टल नुमा हथियार एयर गन साबित हुआ। इसके बाद चारों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया ।वही चारों को छोड़े जाने से लोगों के बीच खलबली मच गई है। कि जब हथियार पकड़ाया था  फिर किस परिस्थिति में पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया।  मामले को लेकर जदयू त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रखंड सचिव सरवन कुमार साह उर्फ मिठ्ठू साह, ने  बताया  कि यदि पिस्टल नुमा हथियार खिलौना था तो फिर  दो लोगों को कैसे पकड़ कर लाई।पुनः बाद में दोनों से क्या ऐसा पता चला कि बाद में रईसुद्दीन के  दो पुत्र को कदवा पुलिस पकड़ कर  थाना ले आयी।  क्या खिलौना बरामद होने पर चार लोगों को थाना लाया गया यदि हां तो क्या कदवा पुलिस हथियार नहीं पहचानती। यदि कदवा पुलिस हथियार नही पहचानती तो यह कदवा पुलिस के लिए शर्मनाक बात है।खिलौना निरीक्षण के लिए डीएसपी साहब को थाना आना पड़ता है। 

IMG 20220803 WA0018 कदवा/मुस्तकीम

डीएसपी प्रेमनाथ राम ने बताया छोटा बंदूक नुमा  खिलौना बरामद हुआ था जिसमे चार।लोगों को पूछताछ के।लिए थाना लाया गया था ।चारो को निजी मुचलके पर छोर दिया गया है।

See also  गरीबों को निशाना बना रही शराबबंदी, समीक्षा करें नीतीश – सुशील कुमार मोदी

Leave a Comment