खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से कटकर 58 भेड़ों की मौत – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के रेलवे स्टेशन के पास दो लोगो का ट्रेन से कटकर 58 भेड़ों का मौत हो गयी है।

खुदागंज निवासी राजकुमार पाल एंव शिवकुमार पाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास खेत में भेड़ों को रखा था कि रात में अचनाक एक सियार पहुंच गया। जिसे देख सारे भेड़ भड़क उठे और रेलवे लाइन की तरफ चले गये।

इस उपरांत गुजर रही मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से राज कुमार पाल का 30 गर्भवती भेड़ों एंव शिवकुमार पाल का 28 गर्भवती भेड़ों की कटकर मौत हो गयी और कुछ भेड़ घायल होकर जीवन मौत से जूझ रहे हैं।

पीड़ितों ने सरकार से उचित मुआवजा देने का मांग करते हुए बताया कि उन लोगों का भेड़ पालन ही जीवको पार्जन का एक मात्र साधन है। उनके पास खेती-बारी नही है। इसी से परिजनों का भरण पोषण होता है। इस घटना के बाद उनके सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *