खुशखबरी! अब Jio 4G SIM पर ही मिलेगी 5G सर्विस, बस करना होगा ये काम..

डेस्क : अक्टूबर माह की शुरुवात से ही भारत में 5G युग की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IMC 2022 में 5G सर्विस को लॉन्च किया हैं। हालांकि, इस दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 5G डाटा या 5G रिचार्ज प्लान (5G Plan Price) की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, रिलायंस Jio के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इशारा किया कि दुनिया के मुकाबले भारत में 5G सेवाएं सस्ती होंगी उन्होंने कहा कि “5G का रोलआउट भारत के दूरसंचार के इतिहास में कोई सामान्य घटना नहीं है।

भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करने वाले हैं।“ वहीं, अब एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि Jio 5G Service इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को सिम बदलने की अब जरूरत नहीं होगी। इसका मतलह Jio users अपने 4G SIM पर ही 5G Network का इस्तेमाल कर पाएंगे।

4G SIM पर चलेगा 5G नेटवर्क :

4G SIM पर चलेगा 5G नेटवर्क : Jio के एक एग्जिक्यूटिव ने ET टेलीकॉम को बताया कि 5G सर्विस पाने के लिए अपने मौजूदा Jio सिम कार्ड को बदलने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, यह एक ऑप्ट-इन विकल्प होगा और ग्राहक स्वचालित रूप से ही 5G नेटवर्क में अपग्रेड हो जाएंगे। Jio का कहना है कि उसकी 5G सेवा अपग्रेड करने योग्य तकनीक है और वह मौजूदा 4G टावरों को 5G में बदल देगी।

See also  अब कड़कड़ाती ठंड से मिलेगी निजात – बस उठा लाएं ये सस्ता हीटर, बिजली का बिल भी आएगा ‘Zero’..

Leave a Comment