LPG Cylinder : गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर उतार चढ़ाव लगा रहता है। आज हर परिवार रसोई गैस का इस्तमाल कर रहा है। इसी कड़ी में सभी परिवारों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर महीने में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों को राहत मिली है। ऐसे में आप गैस सिलेंडर की बुकिंग करने से पहले अपने शहर में इसकी कीमत को जान लें। बता दें कि गैस सिलेंडर की अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमत है तो आइए आपके शहर में गैस सिलेंडर की कीमतों को जानते हैं।
IOCL ने जारी किए रेट्स
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती की गई थी। पिछले 6 बार से लगातार 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिल रही थी।
दिल्ली की बात करें तो यहां एक दिसंबर 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1053 रुपये है। इसके अलावा कोलकाता में यह 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है।
पिछली बार इस दिन हुआ था कीमतों में बदलाव
पिछली बार 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम में 6 अक्टूबर को बदलाव किया गया था। अक्टूबर महीने में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि इससे पहले 22 मार्च को कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।