नवरात्रि के मौके पर अगर आप भी गोल्ड या फिर गोल्ड के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से गोल्ड और चांदी की कीमत में हलचल के बीच इस कारोबारी पहले दिन सोमवार को गोल्ड के दाम में जहां बढ़ोतरी दर्ज की गई वहीं चांदी सस्ती हुई। फिलहाल सोना 49590 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 55374 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6600 और चांदी 24600 रुपये तक सस्ता मिल रही है।
सोमवार को गोल्ड (Gold Price) 158 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 49590 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 462 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 49432 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 726 रुपये सस्ता होकर 55374 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 1243 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 56100 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 158 महंगा होकर 49590 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 157 रुपया महंगा होकर 49391 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 144 रुपया महंगा होकर 45424 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 119 रुपया महंगा होकर 37193 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 92 रुपये महंगा होकर 29010 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।